फुलेरा (दामोदर कुमावत):
इन्तिमामिया ताजिया मोर्हरम कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को सांय 4 बजे मातमी धुनों के साथ ताजिया निकाला गया, जो कि मुख्य बाजार से होता हुआ न्यू गार्ड कालोनी के समीप स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
फुलेरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह की ओर से ताजिया के दौरान नगर में शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए पुलिस टीम ने माकूल व्यवस्था की गई। इससे पूर्व ताजिया कमेटी की ओर से गणगौरी बाजार में सम्मान समारोह मौ. अयुब खान फुलेरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य विद्याधरसिंह चौधरी रहे तथा विशिष्ठ अतिथि फुलेरा पालिकाध्यक्षा संगीता अग्रवाल, प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल,पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचन्द सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, पार्षद प्रमोद मीणा, पार्षद प्रतिनिधी राजेश रांवका, कांग्रेस संगठन महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, दुर्गासिंह नरूका, हाजी मौ. हुसैन जाेया रहे।
कार्यक्रम का संचालन कमेटी के अब्दुललतीफ कुरेशी ने किया, कमेटी की ओर से सभी अतिथिगणों का माला व साफा बंधाकर स्वागत किया गया साथ ही ताजियादारों व ढोल- ताशेदारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता विद्याधरसिंह चौधरी ने कहा कि हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे व आपस में मिलकर कार्य करते है, इससे क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहता है। इस अवसर पर ताजिया लाईसेंस धारक अजीज शाह, ताजिया कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार, रहीस मंसूरी, मौ.तनवीर, मौ. हनीफ, अहसान रंगरेज, अजीज लुहार, मौ. फय्याज सैय्यद, मोहम्मद हुसैन एमडी मनियार, रज्जा मौ. मंसूरी, अनवर हुसैन, उमरदराज मंसूरी, गुलाब सादिक, सोनू अब्बासी, मिनाज मौ., वकार भाई, सरफराज, रसूल लौहार, रहीस शाह, इकरामुद्दीन कुरैशी सहित अनेक हिन्दु-मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।