लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र मे मुस्लिम अकीदतमंदो ने मनाया मोहर्रम का त्यौहार। सैकड़ो कि संख्या मे अकीदतमंदो ने मोहर्रम त्यौहार पर ताजिए का निकाला जुलुस।
ताजिए का जुलुस बड़ी मस्जिद से शुरू होकर सुनारो के मोहल्ले, तेलियो का बास, राठौड़ राजपूतो कि पोल से होकर छोटी मस्जिद से वापिस बड़ी मस्जिद आने पर जगह जगह अकीदतमंदो ने मातमी धुनो के बीच हाथो मे लाठी तलवारो से करबला किया।
शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए पादुकलां पुलिस थाना अधिकारी मानवेन्द्र भाटी , रियाँबड़ी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र मीणा, मुकेश,सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।इस दौरान महिलाओ सहित बच्चे जुलूस मे सामिल रहे।