[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा दैनिक रेल यात्री संघ ‘एकीकृत’की बैठकमें लिया निर्णय, 6अगस्त को अमृत भारत योजना शिलान्यास कार्यक्रम में देंगे ज्ञापन।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा दैनिक रेल यात्री संघ ‘एकीकृत’की आवश्यक बैठक अध्यक्ष अशोक वासुदेव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की 6 अगस्त को फुलेरा जंक्शन पर अमृत भारती योजना के तहत रेल विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे। इस अवसर पर फुलेरा जंक्शन पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने बैठक में निर्णय लिया कि 6 अगस्त को रेल अधिकारियों से रूबरू कर रेल संबंधी सभी समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि आज की बैठक में प्रस्ताव लिया गया है की करोना काल से पूर्व जिन ट्रेनों में एमएसटी सुविधा लागू थी उन्हें पुनः चालू करवाने तथा फुलेरा जंक्शन पर करोना काल से पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव था, उनका पुनः ठहराव शुरू किया जाए के संबंध में प्रस्ताव लिया गया, इनके ज्ञापन रेल अधिकारियों को सौंपे जाएंगे।

इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा सामूहिक गोठ करने का भी प्रस्ताव लिया गया तथा 1 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 तक रेलवे स्टेशन पर यात्री जल सेवा में जिन लोगों ने अपना सहयोग दिया उन सबको धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर जेड आर यू सी सी मेंबर भारत भूषण शर्मा , शिक्षाविद शक्ति सिंह , महामंत्री इकरामुद्दीन कुरेशी, बाबू लालअजमेरा, कोषाध्यक्ष खेमचंद चौधरी, मनीष सचदेवा , उपाध्यक्ष ताराचंद , मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा, नीरज सेन,अतुल शर्मा,टीकम शर्मा, बलवीर गुर्जर, किशन कांत शर्मा, संगठन मंत्री अमजद सिद्दीकी, जितेंदर सिंह जादौन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]