फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन प्रमुख एवम शूटर रविंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर मेआयोजित 21वी राज्यस्तरीय निशानेबाजी राइफल पिस्टलप्रतियोगिता मे क्वालीफाई कर चूके है !
राठौड़ की इस उपलब्धि पर सभी ने खुशी जताई है I राठौड़ ना केवल समाजसेवा बल्कि खेल मे भी अपनी भूमिका निभा रहे है . राठौड़ द्वारा हर साल खिलाडियों के लिए स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड आयोजित किया जाता है साथ ही राठौर द्वारा समय -समय पर राजस्थान और मध्य प्रदेश मे जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा, मेडिकल आदि मे सहायता की जाती है।