मकराना में भारी बारिश से दो खान ढही, जाखली रोड़ पर आवागमन बंद



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से जाखली रोड़ पर दो खानों का मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। गौरतलब है कि विधायक मुरावतिया ने संज्ञान लेते हुए मौके पर मकराना तहसीलदार कुलदीप भाटी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया।

कालानाडा से जाखली की ओर खाने गिरने से एवं सड़क पर दरारें आने से यहां यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। यहां स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि एवं एहतियात के तौर पर पत्थर रखकर आवागमन को बंद कर रखा है, जिससे इस रास्ते से आने वाले पांच दर्जन से अधिक गांवों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

इसी रोड़ पर पुराने रॉयल्टी नाके के पास दीवार एवं खान गिरने से यहां भी रास्ता अवरुद्ध हो गया है तथा सड़क पर दरारे आने से भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। विधायक मुरावतिया ने तहसीलदार भाटी के साथ मौका मुआयना कर कालानाडा चौराहे से जाखली रोड़ की तरफ की खानों के अगवाड़ (पश्चिम दिशा) की तरफ से वैकल्पिक रास्ता निकालने का निर्देश दिया है।

जिसे मौके पर ही जेसीबी मशीन लगाकर मलबा एवं अन्य सामग्री को हटाकर एवं सीधा करके अस्थाई मार्ग निकाला जा रहा है। तहसीलदार कुलदीप भाटी ने बताया कि खानधारी समय रहते अपनी खानों पर मजबूत सुरक्षा दीवार का निर्माण करके रास्ते को सुरक्षित करें। विधायक मुरावतिया ने राहगीरों को राहत दिलाते हुए कहा कि, जब तक सुरक्षा दीवार नहीं बन जाती तब तक वाहन वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरेंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer