टोंक जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जनाना अस्पताल की ओर जाने वाले रास्ते में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर सड़क किनारे एक भ्रूण मिला है। भ्रूण मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी रूम में रखवाया।
सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे राहगीरों को जनाना अस्पताल से पहले पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर एक भ्रूण पड़ा नजर आया। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को सआदत अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद परवरिया ने बताया कि भ्रूण करीब 2 महीने का है। ज्यादा विकसित नहीं होने से यह पता नहीं लग पा रहा है कि ये मेल है या फीमेल है।