[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुलिस ने 36 घंटे में दो चोरों को किया गिरफ्तार




प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन एक मकान से सरिया चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 36 घंटे में ही वारदात का राजफास करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सरिए और वारदात में काम में लिया गया टेंपो भी बरामद कर लिया है .


कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल ने बताया कि बीती 28 जुलाई को नजरबाग निवासी सुनील तंबोली ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित तिरुपति नगर में उसका मकान बन रहा है. निर्माणाधीन मकान के बाहर लोहे के सरिए रखे हुए थे .28 जुलाई की शाम को जब वह वहां पहुंचा तो सलिए गायब थे. आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखने पर पता चला कि एक लोडिंग टेंपो में दो व्यक्ति सरिए चुरा कर ले गए हैं.कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे लोडिंग टेंपो के नंबर और उस पर लिखे मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने वाटर वर्क्स रोड निवासी समरथ लबाना और एरिया पति रोड निवासी अशोक सुथार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल किया .इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया .बाद में इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे के सरिए बरामद कर लिए गए . वारदात में काम में लिए गए टेंपो को भी जप्त कर लिया गया है.

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]