प्रतापगढ़ में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे नर्सिंग कर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय सभागार में आंदोलनकारियों को संबोधित किया .
संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज पासवान ने बताया कि केंद्र के समान वेतन देने, नरसिंग कर्मियों का कैडर स्थापित करने ,संविदा सेवाकाल के दौरान मिलने वाला नोशनल लाभ प्रदान करने ,नर्सिंग कर्मियों का पद नाम परिवर्तन करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर बीती 18 जुलाई से नर्सिंगकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को आगाह किया लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ.
पासवान ने बताया कि आज प्रदेश संयोजक प्यारेलाल सहित कई पदाधिकारी प्रतापगढ़ पहुंचे. जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित नर्सिंग कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है. आगामी 1 अगस्त से सभी नर्सिंग कर्मी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन जारी रखेंगे. फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो 22 अगस्त को पूरे प्रदेश के नर्सिंग कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहकर 23 अगस्त को जयपुर में होने वाली विशाल रैली में शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
बाइट मनोज पासवान जिला संयोजक राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति