मदनगंज किशनगढ ।
म्यूजिक लवर्स किशनगढ द्वारा आयोजित *फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी* में संगीत प्रेमियों ने जमकर धमाल मचाया। नॉन स्टॉप 5 घण्टे तक चले डांस, ड्रामा, रेम्प वाक, गीत के साथ
तीन टीमें ढोला मारू (राजस्थानी) जेसल तोरल (गुजराती) सोणी महिवाल (पंजाबी) ने सतरंगी रोशनी व हाई फाई साउंड के बीच अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाया ।
राजस्थानी टीम का नेतृत्व अर्चना अग्रवाल, अनिल – सुनीता लढ़ा ने, पंजाबी का नीलोफर परवीन,आनंद- अंजलि दरगड़ ने और गुजराती का आरती असावा, मनीष- मनीषा जोशी ने किया। तीनो टीमो के सदस्य अपने अपने प्रदेश की वेशभूषा में नाचते गाते समारोह स्थल पहुँचे जहां कार्यसमिति ने उनका स्वागत किया। तीनों टीमों ने ड्रामा, डांस, रैम्पवॉक, गीत, होउसी, सांप सीढ़ी सहित अनेक मनोरंजक खेलो व सभी गतिविधियों में भाग लिया। गुजराती टीम ने प्रथम और पंजाबी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सर्वश्रष्ठ कपल वेशभूषा के लिए अनिल- सुनीता लढ़ा, , महिला वेशभूषा के लिए शिल्पी धमीजा, पुरुष वेशभूषा रवि अग्रवाल को, सर्वाधिक सक्रीय सदस्य के लिए सुभाष अग्रवाल, नीलोफर परवीन, पूनम विक्रम पंवार को पुरस्कृत किया गया। म्यूजिक लवर्स के संरक्षक ओम तोषनीवाल, राधेश्याम लाहोटी और चेतन रांदड़ ने पुरस्कार वितरण किया।
समन्वयक सुमन डोशी, गार्गी आर्य और जूली गर्ग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया । संचालन म्यूजिक डायरेक्टर नीरज आर्य ने किया। अध्यक्ष संजय डोसी और दिनेश गर्ग ने स्वागत किया ।