[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीराम सेवा दल की ओर से नेहरू बाल उद्यान में किया पौधारोपण


फुलेरा (दामोदर कुमावत) :
बस स्टेण्ड अम्बेडकर सर्किल स्थित नेहरू बाल उद्यान में खेलगुरू समयसिंह ओपन जिम क्षेत्र में समाजसेवी संतोष स्वामी के सानिध्य में रविवार को श्रीराम सेवा दल के विद्यार्थी सदस्यों ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया साथ ही उनके पालन-पोषण की भी शपथ ली।

इस अवसर पर विवेक धवन, अक्षय कश्यप, रजन धवन, मनीष सैनी, हेमन्त कुमावत, नैतिक अजमेरा, तरूण पांडया, चेतन्य सैनी, शशांक सोनी, श्रेयांश सोनी, राेहित पांडया, भुवनेश सैनी, अंकित राॅय, आकाश कश्यप, हर्षिक गौड सहित अन्य श्रीराम सेवा दल के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]