[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

देवयानी पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की बेठक आयोजित। जिला कार्यकारिणी का गठन।


फुलेरा (दामोदरकुमावत) कस्बे के समीप स्थित सभी तीर्थो की नानी कही जाने वाली देवयानी सरोवर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ज़िला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे गत माह में सनातन धर्म के लिए किए गये कार्यो पर चर्चा हुई । तथा विश्व हिंदू परिषद, साम्भर ज़िला की 16 लोगों की कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में साम्भर ज़िले के सभी 7 प्रखण्ड के कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।

बैठक मे साम्भर खण्ड नवीनतम कार्यकारिणी का गठन कियागया जिसमें दिनेशको खण्डअध्यक्ष का दायित्व दिया गया व फुलेरा खण्ड में यश सैनी को बजरंग दल खण्ड संयोजक व विकास प्रजापत को सह संयोजक नियुक्त लिया गया ।
वही उपाध्यक्ष देवेंद्र भार्गव को विश्व हिंदू परिषद ज़िला गौ सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया है व हीरा लाल तंवर को ज़िला विशेष सम्पर्क प्रमुख ओर ज़ोरावर सिंह को ज़िला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया फुलेरा प्रखण्ड की नवीन कार्य कारिणी में नोरत मल कुमावत को अध्यक्ष व सुनील शर्मा को प्रखण्ड मंत्री व धर्मेंद्र सैनी को बलउपासना का दायित्व दिया गया, बैठक विश्व हिंदू परिषद के साम्भर ज़िला अध्यक्ष शिवजी राम कुमावत के नेतृत्व में हुई। मंच संचलन सह मंत्री राजेश कुमावत व ज़िला मंत्री विष्णु द्वारा किया गया बैठक के मुख्य वक्ता सागनेर विभाग के मंत्री परमजीत साथ मे विभाग माँतृ शक्ति संयोजिका आशा बागड़िया रही ।बैठक में लगभग १०० कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]