फुलेरा(दामोदरकुमावत) कस्बे के पुराना फुलेरा पांच बत्ती चौराहा स्थित पंचमुखी बालाजी(कुवेवालेबालाजी) मंदिर पर मंगलवार को सत्यनारायण व्रत कथा, प्राण प्रतिष्ठा, महा आरती तथा भंडारा प्रसाद जी का आयोजन बजरंग भक्त ओमप्रकाश सैनी की ओर से एक समारोह के रूप में वैदिक मंत्रोच्वार के साथ भगवान पंचमुखी बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जायेगी ।
ओम प्रकाशसैनी ने बताया कि सोमवार की सांध्य बेला पर सुन्दर काण्ड के पठन किये गये ।इसके बाद ताराचंद राजा म्युजिकल पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या प्रस्तुत की गई ।वही भगवान दास सैनी झांकी ग्रुप रेवाडी द्वारा अनेक मन मोहक झांकिया प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के दौरान आज मंगलवार को सुबह भगवान सत्यनारायण की कथा,सवा 11बजे पंचमुखी बालाजी की प्राण-प्रतिष्ठा की जाकर 12बजे महाआरती की जायेगी ।इसके बाद भंडारा एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा ।