मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नागौर जिले के बागोट में इमाम हुसैन की याद में निजाम पीर बाबा दरगाह कमेटी की ओर से छबील लगाकर ठंडा शरबत और जलेबी तकसीम की गई। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल कय्यूम कादरी ने बताया की इमाम हुसैन को करबला के मैदान में भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था।
उन्ही की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समाज भूखों को खाना और प्यासों को पानी पिलाने सहित अन्य सेवा का कार्य करता है। निजाम पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार लुहार ने बताया की मोहर्रम की 1 तारीख से ही लोग घरों में फातेहा का एहतमाम करते है और इमाम हुसैन सहित करबला के मैदान में हुए शहीदों को याद किया जाता है।
इस दौरान याकूब अली, अरबाज खान, असलम दरेश, इमरान खान, खाजू मोहम्मद, जलालुद्दीन कुरेशी, अब्दुल सत्तार रंगरेज, शौकत अली लोहार सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।