[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नवगठित नगर कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक।


फुलेरा क्षेत्र की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य, कार्यकर्ता मतभेद भुलाकर संगठन को करें मजबूत: जनसेवक विद्याधर सिंह ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष अमर चंद सैनी कीअध्यक्षता में सांय 5:00 बजे इटावा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में नवगठित नगर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है।

कमेटी के संगठन महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने नपे तुले अंदाज में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक का संचालन किया। इस मौके पर कमेटी पदाधिकारी, सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, आमंत्रित सदस्य, महिला आमंत्रित सदस्य, प्रकोष्ठ प्रभारीगण को आमंत्रित किया गया । सर्वप्रथम बैठक में नवगठित कार्यकारिणी का परिचय कराया गया।

तथा इस मौके पर निवर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र अग्रवाल , महेश दाधीच , गौरी शंकर सैनी, अब्दुल लतीफ कुरेशी , दुर्गा सिंह शहीत वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमें सभी मतभेद दूर रखने होंगे तथा हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा सभी ने अपने पूर्व अनुभव भी साझा करते हुए उपस्थित कांग्रेसियों को राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का यह आग्रह किया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहां की कांग्रेश एक विशाल पार्टी है जिसमें छोटे-मोटे मतभेद होते हैं उन्हें दरकिनार कर हम सबको एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करना है तथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है इसके लिए सभी कार्यकर्ता बूथों की गिनती के अनुसार अपना समन्वय बैठाकर अपने-अपने बुथो की तैयारी करें। उन्होंने अपने पिछले साडे 4 साल फुलेरा क्षेत्र की जनता के लिए किए गए कार्यों तथा सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जो उपलब्धियां प्राप्त की थी वह कार्यकर्ताओं में शेर की तथा कार्यकर्ताओं को कहा अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ,उन्हें उनका लाभ दिलाएं और आने वाले चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराये। मीटिंग के अंत में अध्यक्ष अमरचंद सैनी ने समापन की घोषणा की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]