मेड़ता सिटी (नागौर राजस्थान)
अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया कृष्णा पाण्डेय के जन्मोत्सव पर गायत्री मंदिर में सनातन संस्कृति के नियमानुसार यज्ञ पूजा अर्चना देवरानी तालाब पर वृक्षारोपण किया गया
कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि हमारे सनातन संस्कृति के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कम से कम पांच वृक्ष की लकड़ी लगती है जबकि उस व्यक्ति ने अपने जीवन में सायद पांच वृक्ष नहीं लगाये होंगे इसलिए पर्यावरण को सुद्ध बनाने के लिए कम से कम अपने जीवन सौ वर्ष लगाने चाहिए
कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि बड़े बड़े शहरों में कल कारखानों से निकलने वाला धुआं सांच लेते वक्त अपने अंदर कम से कम पांच सिगरेट के धुंए के बराबर अपनी सांच लेते वक्त अपने फेफड़ों में जमा हो जाता है जिससे केंसर जैसी घातक बीमारी के शिकार हो जाते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर दूषित वायु से बचाव किया जा सकता है
इस अवसर पर मेड़ता छत्री धाम के महंत श्री हरीनारायण महाराज दादू पंथी कमल गोयल भाई गोयल समाज सेवी गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विवेक कुमार विष्णु गगड़ ताराचंद मारोठिया मांगीलाल पटवारी चिरंजीवी भास्कर सुरेन्द्र सिंह अनमोल देवी बिदामी देवी कबू देवी करुणा चौधरी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे महंत हरीनारायण ने कृष्णा पाण्डेय का शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया