जोबनेर, 01 अगस्त – श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल स्कूल में जोधपुर से मुकेश नाहर के पधारने पर समिति सदस्यों मिक्की बड़जात्या, अमित छाबड़ा,नोरतन ओसवाल,हिमांशु भातरा आदि ने स्वागत अभिनन्दन किया।
मुकेश नाहर जैन समाचार पत्र पत्रिका से लंबे समय से जुड़े हुए है एवं विभिन्न संस्थाओं से सम्बद्ध है। मुकेश नाहर ने गुरुकुल संस्था का अवलोकन किया, और संस्था के द्वारा बच्चो की शिक्षा व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया एवं अपने अनुभव स्कूल स्टाफ एवं प्रबंध से साझा किए।
संस्था के मिक्की बड़जात्या ने मुकेश नाहर एवं पाटनी जी का आभार प्रकट करते हुए उनसे संस्था के प्रचार प्रसार में सहयोग हेतु निवेदन किया एवं मंगलकामना प्रेषित की।