हमारे सांभर उपखंड के तेजस्वी दबंग व मधुर शालीन व्यक्तित्व के धनी श्री जयंत चौधरी जी का पदस्थापन वामनवास सवाई माधोपुर हुआ है।पिछले दो वर्षों तक सांभर उपखंड अधिकारी के पद थे पदस्थापित, इस दौरान आम जनता के दिलों पर किया राज।
सामाजिक जन सरोकार कार्यों में हमेशा रहते हैं अग्रणी। दुख भी है की श्री जयंत जी का सानिध्य अब नही मिलेगा। लेकिन प्रार्थना है की साहब जल्दी ही जोबनेर/ रेनवाल/जयपुर में पदस्थापित होकर पुनः अपने सानिध्य से हमें अनुग्रहित करेंगे*
*बहुत बहुत शुभकामनाएं साहब को सांभर को सुनहरा समय देने के लिए। सांभर की जनता हमेशा आपको दिल से याद रखेगी सर।