संघ की पसंद व संगठन के चहेते हरिराम रणवां लक्षमनगढ से मजबूत दावेदार के रुप में उभरे।
लक्ष्मणगढ़ 02 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिला मुख्यालय पर सीकर में भाजपा नेता हरिराम रणवां के संयोजकत्व में आयोजित सभा के मैनजमेंट से भाजपा केन्द्रीय व प्रांतीय नेता प्रभावित हुए तथा व्यवस्था को मूर्त रूप देने वाले नेताओं की भाजपा नेतृत्व ने सराहना की जो काबिले तारीफ मानी जा रही है। उक्त सभा के बाद से भाजपा नेता हरिराम रणवां का कद आलाकमान की नजरों में और मजबूत माना जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की सभा की व्यवस्था का जिम्मा वैसे तो पार्टी के सभी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी, सांसद व जनप्रतिनिधि बखूबी संभालें हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी की सीकर में एक सप्ताह पूर्व आयोजित सभा के संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुशल संगठनकर्ता हरिराम रणवां को दी गई थी। ऐसे में शानदार व्यवस्था के लिए रणवां की अहम भूमिका मानी जा रही है। संघ पृष्ठभूमि के मानें जाने वाले रणवां जहां विधानसभा चुनाव में लक्षमनगढ से संघ की पहली पसंद माने जा रहे हैं वहीं रणवां की कुशल संगठनकर्ता की इमेज के चलते भाजपा संगठन के भी चहेते बनकर उभरने से लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र में रणवां की दावेदारी मजबूत व सशक्त रूप से उभर कर सामने आ रही है । भाजपा के प्रति निष्ठा,संघ की पसंद व कुशल संगठनकर्ता के रूप में बनी छवि के चलते ही भाजपा ने रणवां को संगठन में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी कई मर्तबा सौंपी है। जिस पर हर बार रणवां खरे उतरे हैं। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रणवां को नही सहेगा राजस्थान का नागौर जिले का प्रभारी बनाया है।
क़रीब अढाई दशक की अपनी सियासी पारी रणवां ने भाजपा के अलावा किसी अन्य दल से नही खेली। रणवां का पार्टी के प्रति लगाव, झुकाव व समर्पण का ही परिणाम है कि सन् 1989 से विधार्थी परिषद से जुड़ने के बाद सन् 2009 में भाजपा के जिला अध्यक्ष बने जो 2014 तक भाजपा के सीकर जिला अध्यक्ष रहे तथा इनके कार्यकाल में धोद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने राजनैतिक इतिहास में पहली बार कमल खिलाने में कामयाबी हासिल की साथ ही पार्टी ने इनके जिला अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र फतह कर पार्टी ने जीत का परचम लहरा कर इतिहास रचा। यह तब संभव हुआ जब रणवां ने जिलाध्यक्ष के रुप में लगातार जनता से जुड़ाव,लगाव व सम्पर्क बनाए रखा तथा पार्टी के लिए समय-समय पर जन आंदोलन किए। रणवां ने सीकर जिले में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान संपूर्ण जिले में जन जागरण यात्रा निकाली तथा सैनिकों के सम्मान के लिए सैनिक सम्मान यात्रा निकाली। रणवां 2004 से 2009 तक दो मर्तबा भाजपा के जिला महामंत्री रहें तथा 2016 से 2018 तक सीकर यूआईटी के अध्यक्ष रहे जबकि 2020 से करीब अढाई वर्ष तक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। जबकि 2003 से 04 तक विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष,2007 से स्काउट गाइड के प्रधान,2009 से 12 तक राजस्थान निजी शिक्षण संस्थान के प्रदेश संगठन रहें हैं ।
रणवां ने शिक्षा के क्षेत्र में 45 शिक्षा केन्द्र स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दें रहें वहीं जिले में 60 गौसेवा केन्द्र गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । सियासत के साथ समाजसेवा, शिक्षा व गौसेवा की मिशाल बने रणवां की आगामी विधानसभा चुनाव में लक्षमनगढ से दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है कि संघ की पहली पसंद रणवां ही मानें जा रहें हैं वहीं मोदी की सीकर में आयोजित सभा की शानदार व्यवस्था के कायल हुए पार्टी आलाकमान की नजरों में भी रणवां का सियासी कद मजबूत हुआ है।