[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुलिस मुख्यालयआदेशों पर सांभर पुलिस ने नो वारंटीयो को कियागिरफ्तार


फुलेरा(दामोदर कुमावत) सांभरथाना पुलिस नेपुलिस मुख्यालय केआदेशानुसार चलाए गएअभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तार के तहत नो वारंटियों को गिरफ्तार कियागया,जबकि तीन हिस्ट्रीशीटर को चेक किया गया, संपत्ति संबंधी मामलों में 5 जनों से पूछ ताछ की गई तथा 6 बावरियों के ढेरों को चेक किया गया।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार व मुख्यालय की ओर से संपूर्ण जिले में वांछित अपराधियों, एच.एस., पीओ मामले मे वांटेड की गिरफ्तारी करने के तहत चलाए गए अभियान में अधिकाधिक कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेशशर्मा व उपपुलिस अधिक्षक सांभर लेक सुश्री लक्ष्मीसुथार के सुपरविजन मे थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम ने बुधवार को वांछितअपराधियों,एच.एस,पीओज मामले मे अभियान के तहत 09 वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा 03 हिस्ट्रीशिटरों को चेक कर पूछताछ नोट तैयार किए गए व संपत्ति संबंधित मामलों में चालान सुधा मुलजिमानो 05 के पूछताछ नोट तैयार किए गए ।वहीं थाना क्षेत्र में 06 बावरियो के डेरो को चेक किया गया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]