[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वांछितअपराधियों की धर पकड़ विशेष अभियान के तहत 9 को किया गिरफ्तार


फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चलाए गए अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत नो वारंटीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हैं हुए बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार व मुख्यालय की ओर से संपूर्ण जिले में वांछित

अपराधियों,गैंगस्टर,भगोड़े, उद्घोषित,स्थाई वारंटीयो , तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धर पकड़ हेतु चलाएगए विशेष अभियान के तहत अधिक कार्यवाही कर सफलता हेतु निर्देशित कियागया था,इस के सफल क्रियान्वयन को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा दूदू व उप पुलिस अधिक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार सांभर लेक के सुपरविजन मे थाना प्रभारी राजेन्द्र सिह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों ने बुधवार को अल सुबह थाना इलाका क्षेत्र में वांछितअपराधियों,एच.एस संदिग्ध,संपत्ति,संबंधी अपराधों में चालनसुधा अपराधियों के हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई ।

दबिश केदौरानथाना फुलेरा के आबकारी अधिनियम के प्रकरण मेंवांछित आरोपी सोनू वाल्मीकि,वारंटी राज कुमारवर्मा,सुरेश चंद्र घोसल्या,राजेंद्र यादव को एवं संदिग्ध व्यक्तिछोटू धाकड़ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा एचएस केनिवास पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान 02 एचएस से पूछताछ की गई । तथा एचएस के पास कोई संदिग्ध वस्तु व गतिविधियों नहीं पाए जाने पर नेक चलनी की हिदायत दी गई थाना क्षेत्र में निवासरत संपत्ति संबंधी में पूर्व के चालानसुधा आरोपियों बंटी उर्फ सन्नी वाल्मीकि, बाबू लाल जाट,रामपाल जाट को डिटेन कर विस्तृत पूछताछ नोट तैयार किया गया ।पुलिस कीअपराधियो के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही की थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने सराहना करते हुए प्रशंसा की है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]