फुलेरा(दामोदर कुमावत)
भारत सरकार के विशेष निमंत्रण पर भूटान के सांसद पेमा द्रुपका सहित 23 देशों के 35 प्रतिनिधि जयपुर के अशोक क्लब में एकत्रित हुए।
कार्यक्रम का आयोजन ऑल राजस्थान ट्रेड एंडइंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 23 देशों से भारत पहुंचे 35 प्रतिनिधियों ने ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री चएसोसिएशन परिवार के उद्यमी और व्यवसायियों वह राज्य के प्रमुख लोगों के साथ वैशविक व्यवसा -यिक संभावनाओं और व्यवसाय के सफलता के सूत्र पर प्रभावी रूप से संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर ऑल राजस्थान ट्रेड एंडइंडस्ट्री एसोसिएशन के मो.अयूब खान फुलेरा को विदेशी व्यवसाईयो की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला। जो एक विशेष अनुभूति का अवसर था।