लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम मंडावरा मे सड़क किनारे 20वर्षीय दलित युवक का शव मिलने से फैली सनसनी। ग्रामीणों ने पादुकलां थाना पुलिस को दी सुचना। सुचना पाकर पादुकलां थाना पुलिस पहुंची मोके पर।
मोके पर ग्रामीणों कि लगी भारी भीड़। मृतक कि पहचान लेखराज /अहमदराम जाती बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी मंडावरा के रूप मे हुई मृतक कि पहचान। परिजनों ने जताया हत्या का संदेह। परिजन शव को मोके से उठाने से कर रहे इनकार। मृतक के परिजन हत्यारो कि गिरफ्तारी कि कर रहे मांग।
मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी पहुंची मोके पर। मेड़ता विधायक ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने को लेकर कर रही वार्ता।
इस दौरान डेगाना पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर साहरण,मेड़ता sho प्रमोद कुमार, पादुकलां sho मानवेन्द्र सिंह, थांवला sho विनोद मीणा सहित पुलिस जाप्ता है मोके पर मौजूद।