नगर पालिका मंडल की साधारण सभा सम्पन्न। विकास कार्यों एवं ठेका कार्य पर पक्ष- विपक्ष ने की टोका टाकी

फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका मण्डल की बैठक शुक्रवार को पालिका ध्यक्षश्रीमती संगीतअग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।बैठक मे पालिकाध्यक्ष क्षेत्र मे विकास कार्यो ओर आगामी 15अगस्त को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा का मुख्यमुद्दा रहा।

सभा केशुरू मे जेईएन हरीश कुमार ने पालिका क्षेत्रमे हुये विकास कार्यो की जानकारी दे ही रहे थे तब प्रतिपक्ष के पार्षद सरदार सिंह चोधरी ने पालिका प्रशासन पर मनमर्जी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन बिना पार्षदो से सलाह लिये पालिका का बजट पास कर दिया ।उन्होने पालिका क्षेत्र मे जगह-जगह पर नाली केअभाव मे गन्दगी, वहीअधुरी बनी सडको का मुद्दा उठाते हुए सड़क, नाली ओर बन्द पडी रोड लाईटे चालू किये जाने का मामला उठाया ।चोधरी द्वारा उठाये गये मामले का प्रतिपक्ष दल नेता संजय पारीक श्रवण वर्मा,दिलीप जाजोरिया, अब्दुललतीफ कुरेशी त्रिलोक चन्द भाटी सहित अन्य पार्षद ने चोधरी का समर्थन करते ही हो- हल्ला शुरू कर दिया।

इस पर अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा ने सदन की गरिमा को देखते हुए सभी पार्षद गणों को समझाइश करते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार और नगरपालिका नियमों के तहत ही पालिका के कार्य किए जाते हैं।नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक ने कस्बे के सभी पत्रकार को रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड दिये जाने का प्रस्ताव रखा।अब्दुल लतीफ कुरेशी ने कस्बे मे आवारा धूम रहे पशुऔ को पकड कर दूर दराज के क्षेत्रो मे छोडे जाने की मांग उठाई।पार्षद सीमाराज कुमावत,श्रवण वर्मा सहित पार्षदों ने पालिका के ठेकेदार श्यामलाल की कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए बन्द पडी रोड लाईटे को चालू करवाने की मांग की ।उन्होने पालिका के सभी ठेके एक ही व्यक्ति को दिये जाने का विरोध किया ।पार्षद सीमाराज ने कस्बे मे कार्य कर रहे नरेगा मजदूरो को ठेकेदार द्वारा भुगतान कराने को कहा ।

पार्षद श्रीमती प्रेम आहुजा ने बाजारो के नाम करण के डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की । पार्षद सरदार सिंह चोधरी ने पाचंबत्ती चौराहे पर नवनिर्मित बस स्टैंड के शिलान्यास के वक्त पार्षदो को आमंत्रित नही किये जाने को कहा ।अंत मे अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पार्षदो द्वारा उठाये गये सभी प्रस्ताव को एजेन्डै मे शामिल कर उन पर त्वरित कारवाई करने का आश्वासन दिया ।बैठक मे पालिकाउपाध्यक्ष योगेश सैनी,प्रमोद मीणा ,पुजा भाटी, आशा सैनी, ढोलक चौधरी, चन्द्रप्रकाश दुलानी सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer