राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के महाकुंभ का ध्वजारोहण के साथ ही हुआ श्रीगणेश


स्कूल ग्राउंड पर दिखाएंगे खिलाड़ी अपना दमखम।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा स्कूल ग्राउंड पर पांच दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ स्कूल खेल मैदान पर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर चंद सैनी की। कार्यक्रम अधिकारी हरीश बंसिया थे। उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया ।

वही अतिथियों का सम्मान कर ध्वजारोहणकर खेलो का आगाज किया गया । उद्घाटन मैच खो खो का का करवाया गया जिसमें महात्मा गांधी स्कूल व ढाणी कारीगरान स्कूल ने भाग लिया,जिसमें महात्मा गांधी स्कूल ने टॉस जीता।


इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचंद सैनी उपस्थित जनसमूह एवं खिलाड़ियों को कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी जीवन में ही मैत्री भाव बढ़ता है वही प्रतिभागियों में प्रतियोगिता करने का हौसला भी बनता है जो छात्र जीवन से ही शुरू होता है और पूरे जीवन भर रहता है

इसी दौरान कार्यक्रम अधिकारी हरीश बंसी आने विद्यार्थी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है वही एक दूसरे का परिचय के साथ सामान्य संबंधी बनता है जो जो सामाजिक जीवन में अति आवश्यक है उन्होंने खिलाड़ियों को आगाह किया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इर्षा से नहीं। इस अवसर पर पार्षद सीमा राज कुमावत, दिलीप जाजोरिया, अब्दुल लतीफ कुरेशी, हेमलता सैनी सहित राजकीय स्कूलों के शिक्षकगण उपस्थित रहे ।।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer