फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय की कक्षा 6 से 12वी की छात्राओं को फुलेरा थाना धिकारी राजेन्द्र सिंह की ओर से प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न एवम अपराधों को लेकर ‘गुड टच व बैड टच’ सहित पोक्सो एक्ट की कानूनी जानकारी दी गई। थाना अधिकारी ने आयोजित शिविर में स्कूली छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।
साथ ही कहा कि बच्चियां और नाबालिग लड़कियां गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी रखें, ताकि उन्हें यदि कोई व्यक्ति गलत नियत से टच करता है या अश्लीलता करने का प्रयास करता है तो उसकी मंशा को भांपते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं या फिर अपने माता-पिता को उसके बारे में जानकारी दें, ताकि उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़कियों को उनकी मर्जी से भी यदि कोई गलत कार्य करता है तो उसे दंडित किए जाने का प्रावधान है। इस दौरान स्कूल प्राचार्य नविता वर्मा, शर्मिला भाटीया सहित स्कूल स्टाफ व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।