लक्ष्मणगढ़ 5 अगस्त। शिक्षा, चिकित्सा,पार्क सहित समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर रहे संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट लक्षमनगढ की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया जाएगा ।जबकि उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में वाटर कूलर भेंट किया जाएगा।
ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण में ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य में सहयोग के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए दिए जाएंगे जबकि एसडीएम कोर्ट में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर लगाया जायेगा। जिससे एसडीएम कोर्ट सहित तहसील कार्यालय व उपकोष कार्यालय में आने वाले नागरिक लाभन्वित होंगे।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश बागड़ी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इससे पूर्व सैनी भवन, जैयपुरिया श्मशान घाट,सैनी बालाजी मंदिर में वाटर कूलर लगायें गये है। जबकि सदाबहार पार्क में बच्चों के लिए झूला व आमजन के विश्राम के लिए कुर्सी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जयपुरिया श्मशान घाट में 2 लाख 51 हजार रुपए की लागत से कर्मकांड कक्ष मय लाॅकर का निर्माण कराया गया है।
ट्रस्ट के मंत्री बाबूलाल सैनी बताया कि ट्रस्ट की ओर पिछले एक दशक से प्रतिवर्ष 13 अप्रैल व 24 जुलाई को बागड़ी दम्पत्ति की पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर,प्रतिभा सम्मान समारोह व फुले दम्पत्ति समाजसेवा पुरस्कार व शिक्षिका पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है।