[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ग्राम काजीपुरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का श्री गणेश। खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है वही मैत्री भाव भी बढ़ता है:-नवरतन कुमावत


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काजीपुरा में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच नवरतन कुमावतरहें।जब कार्यक्रम कीअध्यक्षता श्रीमती निधि चौधरी ने की, मंच संचालन (व्याख्याता) रामेश्वर लाल व (अध्यापक) विनोदपारीक ने किया।

इस अवसर पर काजीपुरा सरपंच एवं मुख्य अतिथि नवरतन कुमावत ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों से शारीरिक विकास होता है वही एक दूसरे के प्रति मैत्री भाव बढ़ता है।

कार्यक्रम प्रभारी सीताराम वर्मा (शा.शि. कँवरासा) रहें व इनके अलावा सुवालाल चौहान, नवनीत कुमार शर्मा,जीतेन्द्र सिंह जाटव (व्याख्याता) व समस्त विद्यालयस्टाफ तथा गणमान्य लोगउपस्थितरहें। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 254 खिलाडियों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच बॉलीवाल (महिला) व रस्सकस्सी (महिला) के मैच आयोजित किये गये। जिसमे ग्रामवासियों व विद्यार्थियो के द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]