34.04 करोड की लागत से फुलेरा जंक्शन की होगी कायाकल्प,

पीएम मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत किया शिलान्यास। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि, एवं विधायक निर्मल कुमावत व डीडी कुमावत के आतिथ्य में हुआ भव्य समारोह का आयोजन। ए डी आर एम और सी डी ई एन साउथ ने की शिरकत।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ‘अमृतभारत स्टेशन स्कीम” के तहत रविवार को प्रातः 11:15 बजे भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसके तहत फुलेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया।इसअवसर पर फुलेरा रेलवे स्टेशन पर एक भव्य समारोहआयोजन किया गया।

समारोह के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीआरएम संजीव दीक्षित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयालकुमावत,पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल व उपरेलवे जयपुर मंडल के सी डी ई एन साउथ महेश चंद मीणा थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए माला, साफे, सोल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया गया।

अतिथियों की खिदमत में केंद्रीय विद्यालय की नन्ही नन्ही बालिकाओं ने अतिथियों की मनुहार में स्वागत गायन प्रस्तुत किया जो भव्य वअनूठा था, नन्हीं बालिकाओं का गान सुन करअतिथियो एवं उपस्थित लोग करतल ध्वनि करने से नहीं चूके।इसअवसर पर सांसद राठौड़ ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि देश व देशवासियों के प्रति उदारता की नीति के अनुसार देशवासियों को रेलों से सुख सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान में फुलेरा जंक्शन ऐसा है जिसके लिए विशेष पैकेज देकर के कायाकल्प की जाएगी, इसके साथ ही फुलेरा का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि वे जब रेलवे बोर्ड दिल्ली जाते हैं तब उन्हें देखते ही वहां के अधिकारी कर्मचारी कहते हैं कि यह फुलेरा की पैरवी करने आए हैं उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सांसद रेल चलाने की मांग करते हैं और एक हम हैं जो फुलेरा में रेलों के ठहराव के लिए कहते हैं ।

इसी के साथ प्रातः 11:15 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया और देश के नाम संदेश दिया जबकि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मैं भी देश में रेलवे के माध्यम से जनता को दी गई सौगात के बारे में अवगत कराते हुए कहा रेलों को और अधिक आधुनिक करण किया जाएगा। स्टेशन पर आयोजित समारोह कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह मय स्टॉफ, जीआरपी थाना अधिकारी भंवर राम मय स्टॉफ, तथा राजस्थान पुलिस के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मय स्टाफ के संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखते हुए चोक चाबंद रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमावत, एड. सुमित्रा सिंह नाथावत,अंकिताबड़जात्या तारा सोनी,गीतागॉड, बीना शर्मा , पूजा भाटी तथा पालिका पार्षद गण, एन डब्ल्यू आर ई यू के प्रतिनिधि , यूपी आर एम एस प्रतिनिधि, दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत, शहीत फुलेरा व आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer