भगवा भेष धारी कावड यात्रियों पर मुश्लिम समाज ने की पुष्प वर्षा।


हिंदू- मुस्लिम संगम का विहंगम दृश्य देख लोग हुए गदगद,

फुलेरा(दामोदरकुमावत) सावन मास में हर वर्ष की भांति सांभर झील स्थित देवयानी सरोवर से सैकड़ों की तादाद में कावड़ यात्रा लेकर विभिन्न धर्मावलंबी शिवालय, देवालयम आदि जगह कावड़ पर ले जाते हैं रविवार को सभी तीर्थों की नानी कहीं जाने वाली देवयानी सरोवर से कावड़ यात्रियों ने जल लेकर फुलेरा मोक्ष धाम स्थित महाकाल का जलाभिषेक किया।

सौहार्द्र और सद्भावना की मिसाल को कायम रखते हुए फुलेरा के मुस्लिम समाज ने जय बम बोल कावड़ियों का गणगौरी बाजार में भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा कर कांवडियों को पुष्प माला पहनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखी, यह विहंगम दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गए। गौरतलब है कि फुलेरा कस्बा सद्भाव एवं सौहार्द के नाम से जाना जाता रहा है यहां के मुस्लिम त्योहारों पर हिंदुओं के बिना उन्हें अधूरा माना जाता है वहीं हिंदुओं के त्योहारों पर मुस्लिम भाई अपना भाईचारा दिखा कर एक दूसरे को पूरक रहने का इजहार करते हैं।

कस्बे में मुस्लिम समाज के ईद हो या मोहर्रम या हो लोटन साह बाबा के उर्स मेले मे हिंदू समाज की भागीदारी बिना अधूरा माना जाता है वही फुलेरा की ऐतिहासिक रामलीला जिसमें मुस्लिम समाज के किरदार व कार्यकर्ता हमेशा तत्पर रहते हैं, यह मिसाल देश की आजादी के पूर्व से चली आ रही है। गणगोरी बाजार में कावड़ स्वागत में मोहम्मद अयूब खान, पार्षद अब्दुल लतीफ कुरेशी शकूर मोहम्मद शहीत दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा की।वही हलवाई बाजार मे सांसद राज्य वर्धनसिंह राठोड, विधायक निर्मल कुमावत तथा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दीन दयाल कुमावत ने सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ कावड यात्रियों पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया ।कावड यात्रा मे रामदरबार, वीरबजरंगी ओर महाकाल की मनमोहक जिवंत झाकिया दर्शाई गई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer