[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एसडीएम ऑफिस में बागड़ी ट्रस्ट द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर का हुआ लोकार्पण


लक्ष्मणगढ़ 8 अगस्त। संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से यहां उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में भेंट किए गए वाटर कूलर का मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने लोकार्पण कर आमजन की सुविधा के लिए समर्पण किया।


यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व उपकोष कार्यालय में आने वाले नागरिकों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए ट्रस्ट की ओर से उपखण्ड कार्यालय में वाटर कूलर व पानी टंकी भेंट की गई। जो आमजन की सुविधा के लिए होगा।
इस अवसर पर उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी खुड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विक्रम महला एडवोकेट रामकरण जोशी उपखण्ड कार्यालय के श्रवण सिंह,ट्रस्ट के संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी, गिरधारी लाल राकसिया, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गौड़, बुधकरण सनवाली, महावीर जाजम आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]