सरकार ने सांभर फुलेरा की जनता को रखा धोखे में यही जनता चुनाव में देंगी जवाब।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल देवयानी पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने जिले का उद्घाटन किया और हम ने अंबेडकर सर्किल जयपुर पर धरना दे कर अनशन किया और जब तक यह सरकार सांभर फुलेरा को जिला नहीं बनाएगी तब तक यूं ही शांति और सौहार्द्र से धरने प्रदर्शन और अनशन चलते रहेंगे।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि मामूली सी पंचायत को जिले का रूप देकर सभी मर्यादाओं को ताक में रख दी, जबकि 70 साल से फुलेरा सांभर के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं ने जिले की मांग रख कर सोचा था कि इस बार कांग्रेस की गहलोत सरकार जिस प्रकार कार्य योजना बना रही है सांभर फुलेरा को जिला अवश्य बनाएगी जिला घोषणा से पूर्व जो संकेत दिए थे इससे जनता पूरी आस्वस्थ थी,

परंतु एन वक्त पर जो कुठारागत सांभर फूलेरा की जनता पर किया , यदि अभी भी सरकर सांभर फुलेरा को जिला बनती है, तो हम सभी मतभेद भूल कर आने वाले चुनाव में स- हर्ष साथ देने को तैयार हैं और यदि चुनाव से पूर्व तक जिला की घोषणा नहीं होती है तो फुलेरा सांभर क्षेत्र कीसंपूर्ण जनता कांग्रेस सरकार को जवाब देने के लिए तैयार रहेगी

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने पत्रकारों को बताया कि चुनावी वर्ष है सरकार चाहती है, तो सही है, नहीं तो हमारा जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है चलती रहेगी हम हक की लड़ाई संविधान के तौर पर लेकर रहेंगे।