मुरारीबापू ने रेलवे सहयोग के लिए आभार जताया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे की ओर से संचालित मुरारी बापू की राम कथा ट्रेन “कैलाश भारत गौरव यात्रा, उत्तर पश्चिम रेलवे होकर 9 अगस्त को पालनपुर से रेवाड़ी वाया फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी होकर गुजरी।
जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि मुरारी बापू ने राम कथा यात्रा ट्रेन के माध्यम से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की है, मुरारी बापू ने अपनी इस यात्रा के लिए भारत सरकार व रेल मंत्रालय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।