मेडता सिटी : राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेड़ता का नागोर जिला कलक्टर अमित यादव ने ओचक निरीक्षण किया । निरीक्षण कर चिकित्सालय में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का , जननी वार्ड , शिशु वार्ड , लेबर रूम , लेब , एमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण कर व्यावस्थाओं का जायजा लिया साथ ही चिकित्सालय में दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को आमजन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसको लेकर चर्चा की गई ।
चिकित्सा प्रभारी डॉ रामेश्वर बेनीवाल ने बताया कि नागोर जिला कलक्टर अमित यादव ने मेड़ता चिकित्सालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण में दौरान चिकित्सालय में चल रहे कार्य को भी स्थिति जानी वही साथ ही चिकित्सालय में सभी वार्डो का निरीक्षण किया वही साथ चिकित्सा में जो मूलभूत सुविधाए जिससे जनता को फायदा मिले उसको पूरा कर ज्यादा से ज्यादा आमजन को फायदा मिले वही चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन , आर्थो टेबल , ईएनटी माइक्रोस्कोप आदि की प्रस्ताव बना कर जिला मुख्यालय पहुंचा कर जल्द से जल्द इसको पूरा कर जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके । भामाशाहों द्वारा परिसर में किए गए कार्य का भी अवलोकन किया और ज्यादा से ज्यादा भामाशाहों को जोड़ने का प्रयास करे।
चिकित्सालय में किया पौधा रोपण : जिला कलक्टर अमित यादव ने चिकित्सालय परिसर में बने गार्डन में पौधा रोपण किया । वहीं सभी को ज्यादा से ज्यादा स्टाफ को पौधा रोपण करने का प्रयास करना चाइए । इस मौके पर मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन , मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद परताणी, दौलत राम गोदारा , डॉ कमलेश गौरा , उम्मेद चौहान , मनोज शर्मा नंदकिशोर प्रजापत , हरेंद्र तेतरवाल , महेंद्र टेलर , नृसिंह व्यास इलियास खान , श्री किशन जाजुंदा सहित स्टाफ मौजूद थे ।