मेडता सिटी : मेडता के समीपवर्ती ग्राम खाखड़की में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनियुक्त मेडता खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद परताणी का खाखड़की चिकित्सा प्रभारी डॉ भूपेंद्र रिया ने माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया ।
डॉ भूपेंद्र रिया ने बताया कि नव नियुक्त मेड़ता खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद परतानी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद प्रथम बार चिकित्सालय में पधारने पर चिकित्सा स्टाफ द्वारा अभिनंदन किया गया ।
वही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने खाखड़की का निरीक्षण कर व्यावस्थाओ का जायजा लिया । इस मौके डॉ डुगरदान चारण पर मेल नर्स प्रथम सायर सिंह माली , महावीर माकड़ , महेंद्र सिंह , धना राम , गुड्डी देवी सहित स्टाफ मौजूद था ।