मेडता सिटी : मेडता के समीपवर्ती ग्राम गगराना में स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को
मेडता खंड मुख्य चिकत्सा अधिकारी डा सुशील कुमार दिवाकर का आगामी 31 अगस्त को सेवानिर्वीत होने के उपलक्ष में गागराना चिकित्सा स्टाफ द्वारा समारोह आयोजित किया गया जिसमे डॉ सुशील कुमार दिवाकर का साफा व माला पहनाकर मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
पीएचसी प्रभारी डॉ सुभाष चंद बगडिया ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को ब्लॉक चिकित्सा अधिकार डॉ दिवाकर सेवानिरीवित हो रहे हे उस उपलक्ष में चिकित्सा स्टाफ द्वारा माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया । सस्थान पर पौधारोपण किया गया ।
इस मौके पर
राकेश दाधिच,श्री कांत स्वामी,फरीद,सुनील वैष्णव, सुमित नागर,विनोद कुमार,राजूराम,संजू कुमारी,गोविंद,किरण,संतोष, राजबाला,सुनील डुडी सहित स्टाफ मौजूद था ।