फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर स्थित श्रीदादू आश्रम पर संत राम प्रकाश स्वामी के सानिध्य मे चल रहे चतुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं पुरुषोत्तम मास में बुद्धवार को व्यासपीठ से संगीताचार्य संत राम प्रकाश स्वामी ने प्रातः श्री बालाजी बगीची मैं पूजा अर्चना के बाद यजमान रामकिशोर सरवन लाल होदकास्या ने श्रीमद् भागवत पोथी सर पर रख कलश यात्रा के साथ कस्बे में भ्रमण करते हुए
श्री दादू आश्रम कथा स्थल पहुंचे जहां आचार्य पीठ से संत राम प्रकाश स्वामी ने श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया भागवत कथा प्रसंग भक्ति के कष्ट की विकृति प्रसंग गो करण उपखृयांन जिसके दौरान धुंधुकारी को प्रेत योनि से मुक्तिदिलाने सहित भागवत पुराण का महात्यम के साथ प्रसंगों की कथा सुनाई, संगीत मय कथा के दौरान ढोलक वादक नरेंद्र कुमार वह सराज खां ने अपनी मधुर धुन और संगीत से उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनने को मजबूर किया।
दादूआश्रम के व्यवस्थापक धरमदास स्वामी ने बताया कि पंडित शिवनारायण शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर यज्ञ वेदी पर यजमान राम किशोरकुमावत से पत्नीक से मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई। इस मौके पर रामपाल कुमावत,रमेश चौधरी , जगदीश भोडीवाल, गुलाब चंद कुमावत , राम अवतार ज्ञानू , सत्य नारायण कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।