जरुरतमंद बच्चों को फल और मिठाई वितरण कर मनाया अनूठा जन्मदिन
मेड़ता सिटी: संत पदमाराम जी कुलरिया के पुत्र धर्म कुलरिया का जन्मदिन टीम मेड़ता की ओर से जरूरतमंद बच्चों के साथ मिठाई और फल वितरण कर मनाया गया टीम मेड़ता प्रतिनिधि डी डी चारण ने बताया कि संत पदमाराम जी कुलरिया का मेड़ता सिटी से गहरा लगाव रहा है यहां धार्मिक कार्यक्रमों मे गौ शालाओ मे हमेशा सहयोग देते रहे है आज के दिन राजस्थान भर मे जगह जगह पर कहीं पौधरोपण तो कहीं मिठाई वितरण और कहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया
इसी कड़ी में मेड़ता की विष्णु सागर इमली वाले बालाजी प्रांगण में जरूरतमंद बच्चों को मिठाई और फल वितरण कर धर्म कुलरिया का जन्मदिन मनाया गया यह हमारे लिए खुशी की बात है और ऐसे धर्मात्मा और संस्कृति रक्षक पुत्रों का जन्मदिन बनाकर अपने आप में गौरव और गर्व महसूस करते हैं
इस मौके पर टीम मेड़ता के भाजपा पूर्व महामंत्री कैलाश जांगिड़, समाजसेवी अमित टाक, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मेड़ता श्याम बोराणा, समाजसेवी दिनेश जांगिड़, रंजीत हिंदू, गणेश दास वैष्णव, महेश सेन, गणेश जांगिड़, लक्ष्मण सिंह, सहित टीम के मेड़ता के सदस्य मौजूद रहे