फुलेरा (दामोदर कुमावत)
केंद्रीय सरकार की नई पेंशन नीति के विरोध में दिल्ली रामलीला मैदान पर पूरे देश भर से पांच लाख केंद्रीय व राज्य कर्मचारी भाग लेंगे, इसके लिए फुलेरा व जयपुर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन जोनल महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में सैंकड़ों कर्मचारियों ने दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एन डब्लु आर ई यू के नरेंद्र चाहर ने बताया कि 10 अगस्त को दिल्ली में पूरे भारत वर्ष से लगभग 5 लाख केंदीय और राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया तो आगामी चुनावों में सबक सिखाने का काम करेंगे।
फुलेरा से भाग लेने बालों में जयपुर से मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत,मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी वकोषाध्यक्ष राकेश यादव, फुलेरा से नरेंद्र सिंह चाहर, हमीर सिंह, किशन सिंह, भव्य, शंकरलाल, महेश कुमार, आदि कर्मचारियों ने भाग लिया