फुलेरा (दामोदर कुमावत) :
नगरपालिका सभागार में गुरूवार को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हंगामे के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतििथ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटेलाल बुनकर रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय यादव, पालिका के सफाई निरीक्षक सुरेश बैरवा रहे।
समापन कार्यक्रम से पूर्व कुछ युवाओं व छात्रों ने आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी उन्हे नहीं खिलाने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में छात्रों का साथ देते हुए खेल आयोजको का जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुन: खेल करवाने की मांग की।
जिस पर आयोजकों की ओर से खेलों से वंचित रहे खिलाडीयों को भी सांवत्ना पुरस्कार देने की सहमति पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। उसके बाद अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलित करके समापन कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का वितरण पेश किया गया साथ ही छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पार्षद त्रिलोकचन्द भाटी, अमरचन्द सैनी, सीमाराज कुमावत, हेमलता सैनी, विमला देवी, प्रमोद मीणा, मनोनीत पार्षद अब्दुललतीफ कुरेशी, दिलीप जाजोरिया, गौरीशंकर सैनी, विजय तम्बोली, भगवती देवी, सरदारसिंह चौधरी, पूजा भाटी, यतेन्द्र झांकडा सहित अन्य सरकारी विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।