[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांसद दीया कुमारी ने लिखा उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को पत्र



मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी के मध्य डेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की कवायद

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को पत्र लिखकर मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने एवं मानव विहिन फाटकों (क्राॅसिंग) पर लगने वाले समय की समस्या के निवारण की मांग की है।



सांसद ने कहा की संसदीय क्षेत्र राजसमंद के विधानसभा क्षेत्र मेड़ता सिटी के स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के फैरे पूर्व की तुलना मैं घटा कर 02 कर दिए गए हैं। जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है।

साथ ही मानव रहित फाटकों को बंद करने के कारण हो रहे विलम्ब से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन के फैरे बढ़ाते हुए मानव रहित फाटकों के कारण हो रहे यात्रा अवधि के विलम्ब की समस्या के तुरंत समाधान की जरूरत है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]