[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिविर में बच्चो को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर ध्यान देने हेतु किया गया जागरूक

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान एवं श्री मदनलाल भाटी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता के निर्देशानुसार आज दिनांक 11 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम मोररा मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर मे श्रीमती तसनीम खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने बच्चो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो एंव माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शराब और माद्क द्रव्यों की रोकथाम एवं सामाजिक रक्षा सेवाओ के लिये सहायता की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना एवं नवचेतना लाईफ स्किल एवं ड्रग एजुकेशन के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आज की युवा पीढी नशे की लत से अपना भविष्य नष्ट कर रही है। इसलिये हम सभी को मिलकर इस नशे को जड से खत्म करना होगा।

जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके। साथ ही सचिव महोदया ने माननीय रालसा द्वारा विशेषयोग्यजानों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ तथा कृत्रिम अंग व अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु संचालित योजना के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यदि कोई विशेषयोग्यजन हो जिसका पहचान पत्र न बना हो अथवा उसे कृत्रिम अंग की आवश्यकता हो तो उसका नाम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता को प्रेषित करावे ताकि उसका पहचान पत्र बनवाने एवं कृत्रिम अंग दिलवाने की कार्यवाही की जा सके।

इसके साथ ही सचिव महोदया ने नकल विरोधी कानून एवं यातायात नियमो के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। सचिव महोदया ने दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आमजन न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे रखवाकर प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण करवा सकता है। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री रामकरण चोयल, गृह रक्षक रामनिवास घांची, अरमान व प्रधानाचार्य श्री धारूराम कुडिया, अध्यापकगण ओमप्रकाश, अनुशिया, मनोज कुमार जांगिड, नेमीचंद, शिशपाल औला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]