फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम काजीपुरा पंचायत मुख्यालय परिसर पर “मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम के तहत ग्राम के जनप्रतिनिधियों, ग्राम वासियों, सेवानिवृत्त पुलिस व सेवा के प्रतिनिधियों द्वारा शपथ ग्रहण कर पंचायत परिसर पर पौधा रोपण किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि देश सेवा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। इस अवसर पर सरपंच नवरतन कुमावत,वार्डपंच राजूलाल, श्रीमती गुड्डी देवी, पंचायत कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिकगण ग्रामवासी उपस्थित थे।