[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री दादू आश्रम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर स्थित श्रीदादू आश्रम पर संत राम प्रकाश स्वामी के सानिध्य मे चल रहे पुरुषोत्तम मास में शुक्रवार को व्यासपीठ से संगीताचार्य संत राम प्रकाश स्वामी ने प्रातः श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सती के चरित्र व महाराज प्रथू चरित्र तथा नरसिंह अवतार प्रसंग सुनते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद की अटूट भक्ति पर भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर प्रेरणा कश्यप का वध किया।

जबकि इससे पूर्व सती चरित्र पर बखान करते हुए संत राम प्रकाश स्वामी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि माता-पिता, गुरु व पति के यहां बिना बुलाए चले जाने से कोई चरित्र का हनन नहीं होता है परंतु चरित्र हनन नहीं होता परंतु उनके मन में मलीनता नहीं होनी चाहिए। इसी के साथ भागवत पुराण का महात्यम के साथ प्रसंगों की कथा सुनाई, संगीत मय कथा के दौरान वाद्य कलाकार नरेंद्र कुमार व सराज खां ने अपनी मधुर धुन और संगीत से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर करदिया।

दादूआश्रम के व्यवस्थापक धरमदास स्वामी ने बताया व्यासपीठ पूजा अर्चना यजमान राधेश्यामकुमावत ने की । इस मौके पर रामपाल कुमावत,रमेश चौधरी ,नटवरलाल शर्मा जगदीश भोडीवाल, नवरत्न जी अग्रवाल, गुलाब चंद कुमावत , राम अवतार ज्ञानू , सत्य नारायण कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]