फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेल्वे के केयर कंपलेक्स विभाग में पिछले दो हफ्ते से पानी की सप्लाई नहीं होने से विभाग के 150 कर्मचारी पीने के पानी के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। रेलवे के आर ओ एच में, सिक लाईन, और यार्ड में पैयजल सप्लाई नहीं पहुंच रही है इसके लिए सहायक मंडल अभियंता व आई ओ डब्लू को भी कई बार सूचित कर दिया गया है।
परंतु इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसे लेकर स्टाफ में भारी नाराजगी व्याप्त है, वही विभाग के आर ओ एच में रखा कूलर भी पिछले काफी लम्बे समय से खराब पड़ा है। गौरतलब है कि कभी कबार पानी आ भी जाए तो एसी भीषण गर्मी में कर्मचारी गर्म पानी पीने पर मजबूर हे। इस समस्या को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन ने गंभीरता से लेते हुए एडीएन को अवगत कराया गया है और स्पस्ट कहा है कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो इस समस्या के लिए आंदोलन किया जायेगा।