फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल में स्थित निर्माण संस्था खंडेल की ओर से13 अगस्त रविवार को बालिका सांसद 2023 का तीसरा सत्र अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में बालिका सांसद 2023 की 53 सांसद एवं मंत्रिमंडल की किशोरी बालिकाएं सम्मिलित हो रही है।
इस बैठक में बालिकाओं द्वारा पहचानी गई सामाजिक समस्याओं का हल सोचते हुए ही वर्तमान परिवेश में जीवन यापन करने की संभावनाओं पर विस्तार पूर्वक वार्ता की जाएगी। बालिकाओं ने गत सत्र के अधिवेशनों में कई बड़ी-बड़ी समस्याओं का जिक्र किया था जिसके अंतर्गत बताया गया था कि समाज में आज भी बालिकाओं के साथ भेदभाव किया जाता है जैसे- बेटे को प्राइवेट स्कूल, बालिका को सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं।
घर में काम होगा तो परिवार के लोग लड़के को ना बता कर लड़की की तरफ वह काम करने को कहा जाता है। लड़के के लिए बाजार में गए परिवार के लोग भिन्न-भिन्न तरह के खिलौने लाते हैं, लेकिन हम बालिकाओं के लिए आमतौर पर गुड्डे, गुडिया के खिलौने लाते हैं। जब कभी कहीं मेले उत्सव/ सामाजिक उत्सव में जाने की बात आती है तो आमतौर पर लड़के तो चले जाते लेकिन हम बालिकाओं को कम मौका दिया जाता है, यही नहीं हम आस-पास में भी स्वेच्छा से आ-जा नहीं सकते। उपरोक्त के अलावा भी और छोटी-बड़ी समस्याओं का जिक्र हुआ है इन सब को देखते हुए हम समाज में अपने आप को कैसे एडजस्ट करें और परिवार के लोग हमें कैसे मान सम्मान दें इस अधिवेशन में इन सब पर चर्चा की जाए