[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री हनुमान चालीसा के पोस्टर का विमोचन किया गया,13अगस्त को श्रीबंधे बालाजीमंदिर पर तैयारियों को लेकर बैठकआयोजित।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा सांभर बाईपास रोड पर स्थित रेशम पब्लिक स्कूल, श्री राम आईटीआई व श्री राम ग्लोबल स्कूल में श्री वंदे बालाजी परिसर पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया इस मौके पर संस्था के निदेशक अजय इंद्रपाल सिंह, सत्य पाल सिंह सहित स्टाफ मौजूद था।

गौरतलब है की कार्यक्रम सह संयोजीका श्रीमती पूनम कुमावत ने बताया कि फुलेरा कस्बे के सभी देवालयों एवं मंदिरों, सभी विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों और व्यापारिक संस्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पठन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सोम्य और सहज तरीके से जन-जन तक पहुंचाया गया है। वही इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर कस्बे के हर क्षेत्र में युवाओं, यूवतियों महिलाओं, पुरुषों और वृद्धो को जागृत कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया,

जिसमेंएड. सुमित्रासिंह नाथावत, तारा देवी सोनी, गीता शर्मा, बीनाशर्मा, सुमन शर्मा व अंकिता जैन मैं भी अपना सहयोग दिया, इस अवसर पर सह संयोजक श्रीमती पूनम कुमावत ने बताया कि 13 अगस्त को श्री बंदे बालाजी मंदिर परिसर पर कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण तैयारियों को मूर्त रूप दिया जाएगा जिसको लेकर सभी सह संयोजकों की सांय 5: 30 बजे बैठक आयोजित की गई है,वही कार्यकर्ताओं एवं नए सदस्य बन रहे हैं उनकी उपस्थिति वांच्छित है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]