फुलेरा (दामोदरकुमावत ) थानाअधिकारी राजेंद्र सिंह ने शनिवार को कस्बे की अल्फा एकेडमी शिक्षण संस्था पर लगभग 500से ज्यादा विधार्थियो को आपरेशन गरिमा के तहत बाल हिन्सा अपराधी की रोकथाम हेतु जागरूक किया ।
थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य मे बढ रही बाल हिंसा,बाल अपराधो व साईबर क्राइम पर अकुंश लगाने ओर यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के आदेश ओर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार के निर्देशन मे अभियान चला कर स्कूली छात्र-छात्राऔ को बढते अपराधों से सुरक्षा, के प्रति जागरूक किया जा रहा है थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने स्कूली बच्चो को अपराधो की रोकथाम हेतु जागरूक किया।