शिविर में 270 यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया। लायन्स क्लब परबतसर के तत्वाधान में
स्वर्गीय श्री दशरथ सिंह राठौड़ श्यामपुरा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समरथ परिवार कालवा, पंजाब नेशनल बैंक परबतसर ,ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिवर का आयोजन नेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया
जिसमें 270 यूनिट रक्तदान संग्रहण किया गया 356 कुल रजि ट्रेशन हुए श्याम ब्लड बैंक कुचामन व मकराना ब्लड बैंक मकराना के माध्यम से रक्त संग्रहण किया गया रक्त वीरों ने इस मौके पर उत्साह के साथ रक्तदान किया एवं रक्त वीर रक्तदान करके खुशी महसूस की पंजाब नेशनल बैंक व समरथ परिवार कालवा की ओर से शहर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक वाटर कूलर व सभी बालिकाओं को पानी पीने के लिए एक-एक वाटर बोतल वितरित की गई
इस मौके पर 200 पौधो का पौधारोपण भी किया गया पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग लाभान्वित हुई सभी आगंतुक मेहमानों एवं रक्तदान करने वाले रक्त वीरों ने स्वर्गीय श्री दशरथ सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं श्रद्धांजलि दी ब्लड बैंक की तरफ से सभी रक्तदाताओं को हेलमेट व समरथ परिवार की ओर से सभी रक्तवीरो को टी शर्ट वितरण की गई महिला रक्त दाता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इसमें से 30% महिलाओं ने रक्तदान किया मालसिंह के परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया
इस अवसर पर ग्लोबल स्कूल के सरंक्षक डॉक्टर भगवान सिंह जी नाथावत निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह डायरेक्टर गजेंद्र सिंह नाथावत पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील गहलोत , रवि सैनी सहा प्रबंधक C R चौधरी जितेंद्र शर्मा भुवनेश गुप्ता नंदकिशोर जगरूप तलवारा भारत मालाकार हरेंद्र सिंह महेंद्र केरापा महेश रिणवा एमजीएस लायन एमजीएफ लॉयन रमेश चंद्र जी बोहरा लायंस क्लब मकराना के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र रांदड परबतसर लायंस क्लब के अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद छीपा सचिव छोटू नाथ पंवार कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र सैनी क्लब प्रशासक राजेंद्र कुमार सोनी, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी रामेश्वर लाल टाक लक्ष्मण सिंह दृगपाल सिंह राजेंद्र शर्मा कन्हैया लाल रांकावत जीतमल जांगिड़ कुंदन मेघवाल किशन सिंह राजेंद्र केरापा ओंकार सिंह डॉक्टर बीआर जांगिड़ डॉक्टर सुधीर चौधरी अशोक कुमार गौड़ डॉ विक्रम सिंह खिरडिया महेश बंजारा मुकेश सोनी बनवारी लाल सोनी डॉक्टर बीआर रूलानिया गोवर्धन लाल जांगिड़ वअन्य लॉयन बंधु उपस्थित रहे इस अवसर पर स्वर्गीय दशरथ सिंह जी पूर्व जनरल मैनेजर के सुपुत्र कुलदीप सिंह मेड़तिया ने सभी कार्यकर्ता व सहयोग कर्त्ताओ का आभार व्यक्त किया