कावड यात्रा का कस्बे मे डीडी कुमावत ने किया भव्य स्वागत,दैनिक रेल यात्री संघ (एकीकृत) ने पिलाया शरबत।



खिदमत में मुस्लिम समाज ने बिछाए पलक पावड़े, पुष्प वर्षा कर किया इजहार ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) महादेव मण्डल के सानिध्य में सांभर स्थित सभी तीर्थो की नानी कहे जाने वाले देवयानी सरोवर से रविवार को विशाल कावड यात्रा में सैकडो बालक बालिकाओं महिलाओं, पुरुषों सहित श्रद्धालुऔ ने देवयानी का पवित्र जल लाकर बड की कोठी स्थित शिवालय मे भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र एवं कस्बे की शांति व सुख समृद्धि की प्रार्थना की।कावड यात्रा का भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीन दयाल कुमावत ने पुर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा,संजय पारीक, सुरेश मिश्रा,गोविंद सिंह बडगुजर, संजय वार्ष्णेय, मनोहर सिंह राजावत,पूर्व पार्षद सुरेश सैनी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ के साथ हलवाईबाजार मे भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

जबकि दैनिक रेल यात्री संघ एकिकृत अध्यक्ष अशोक वासुदेव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत करते हुए जल व सरबत पिलाया, इसी क्रम में कस्बे के मुस्लिम समाज ने कावड यात्रा की खिदमत मे बिछाए पलक पवडे और पुष्पवर्षा कर किया इजहार ।

गौरतलब है कि रेलनगरी फुलेरा कस्बा शांति व सौहार्द को कायम रखते हुए 12 मास में आने वाले हिंदू मुस्लिम त्योहारों पर एक दूसरे को पूरक रहकर हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक दर्शाते हैं यह भाईचारा इस कस्बे की परंपरा बन गई है जो अटूट है साल भर में कस्बे में होने वाले विभिन्न समारोह कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रमों में हिंदू और मुस्लिम भाइयों जैसा आचार विचार रखते हुए कार्यक्रमों को संपन्न कराते हैं जो दूरदराज से आकर देखते हैं

उनमें भी यह जागृति आती है। इस मौके पर राजस्थान सरकार की ओर से खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की विजिलेंस कमेटी के सदस्य मोहम्मद अयूब खान, पार्षद अब्दुल लतीफ कुरेशी, भाई इकरामुद्दीन कुरैशी, रजाक कुरैशी, अब्दुल रहमान कुरैशी, सलीम भाई इलेक्ट्रिक, राशिद भाई, अहसान रंगरेज, सरफराज, अजीज लोहार, सहित कस्बे के मुस्लिम भाई उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer