फुलेरा (दामोदरकुमावत ) रेलवे लॉबी फुलेरा पर रनिंग स्टाफ द्वारा गेट मीटिंग उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाईज युनियन के द्वारा की गई जिसमें तमाम रनिंग छकर्मचारियों ने भाग लिया और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई यूनियन के सहायक महामंत्री नरेंद सिंह चाहर ने बताया कि अजमेर मंडल से 50 लोकों पायलट गुड्स को जयपुर डिवीजन में अस्थाई रूप से लाया जा रहा है,
पहले भी 17 लोकों पायलट गुड्स को जयपुर डिवीजन में लाया गया था उस समय प्रशासन द्वारा कहा गया था कि 6 माह में वापस भेज दिये जायेंगे परंतु 1 साल गुजर जाने के बाद भी उनको वापस नहीं भेजा गया है ऊपर से 50 एलपीजी को और लाया जा रहा है जिसमें जयपुर डिवीजन के सहायक लोकों पायलट को पदोन्नति नहीं दी जा रहीं हैं कामरेड चाहर ने ये भी बताया कि अजमेर डिवीजन से लगभग 72 सहायक लोकों पायलट स्वयं के अनुरोध पर जयपुर डिवीजन मे आना चाहते हैं और इसी तरह जोधपुर डिवीजन से भी लगभग 65 सहायक लोकों पायलट जयपुर डिवीजन मे आना चाहते जिनको जोधपुर द्वारा रिलीज नहीं किया जा रहा है यदि ये सभी जयपुर डिवीजन को सहायक लोकों पायलट मिल जाते है तो किसी भी कर्मचारी को अस्थाई रूप से जयपुर डिवीजन मे लाने की जरूरत नहीं है
कामरेड चाहर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे डिवीजन मे पेनल पर एएलपी को तुरंत पदोन्नति दी जाय और अजमेर डिवीजन के पहले आए हुए लोकों पायलट को वापस अजमेर भेजा जाए साथ ही स्पस्ट तोर पर कहा है कि लोकों पायलट के पद पर अस्थायी रूप से किसी भी लोकों पायलट को जयपुर डिवीजन में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज हमने प्रशासन को चेतावनी देने के लिए सांकेतिक रूप से धरना दिया है यदि प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा और यदि जरूरत हुई तो गाड़ी भी खड़ी की जाएगी आज विरोध प्रदर्शन में एएलपी और एलपी कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर राजकुमार, भव्य ओबेरॉय, ठंडी राम, शंकर लाल बुगालिया, विनय कुमार, बृजेश, विकास विशिष्ट,नरेंद्रजोया, उमेश कुमावत, अमीन खां, बालू राम, हीरालाल निठारवाल, दीवान सिंह, संजय, विष्णु दत्तशर्मा, सायरमल, अनिलजांगिड़, फूलसिंह बैरवा,विजयगौड़, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे